Friday, November 14, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedविधायक ललित चंद्राकर ने रिसामा में किया विकास कार्यों का लोकार्पण

विधायक ललित चंद्राकर ने रिसामा में किया विकास कार्यों का लोकार्पण

चैनल 9 . लाइफ

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रिसामा में छत्तीसगढ़ राज्य विकास प्राधिकरण मद के अंतर्गत साहू पारा में सामुदायिक भवन निर्माण, धर्मस्व मद अंतर्गत शिव मंदिर व राम मंदिर जीर्णोद्धार और मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के अंतर्गत दो सामुदायिक भवन निर्माण कार्यों का लोकार्पण दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ने किया। लोकार्पण के दौरान ग्रामवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए चंद्राकर ने कहा कि यह कार्य ग्राम की सामाजिक एवं सांस्कृतिक उन्नति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो स्थानीय जनजीवन को सुदृढ़ता प्रदान करेगा।

चंद्राकर ने कहा क्षेत्र के विकास कार्यों में सभी साथ मिलकर काम करेंगे। डबल इंजन की सरकार में राज्य के साथ हमारा क्षेत्र भी विकास की नई गाथा लिखेगा। ग्रामीण क्षेत्र हमारे आधार हैं। इनके विकास से पूरे देश का विकास जुड़ा हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने के लिए हमारी सरकार सदैव तत्पर है। इसके लिए विभिन्न योजनाएं भी संचालित की जा रही है, जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों को भी विकास की गति में बराबर सहयोग किया जा रहा है। क्षेत्र के विकास के लिए पैसा की कमी नहीं होगी धीरे धीर आपके गांव के सभी विकास कार्यों को पूर्ण किया जाएगा।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सांसद प्रतिनिधि मनोज चंद्राकर, ग्राम सरपंच रोशन लाल साहू, उपसरपंच मन्नूलाल साहू,  राजेश चंद्राकर डिलेश्वर साहू, गीतेश्वर साहू, अजय साहू, भूपेन साहू, टोप सिंह पटेल, ओमप्रकाश धीवर, मुकेश साहू  भारत साहू, वंदना साहू, राखी निषाद, माधवी साहू, कल्याणी पटेल, अनिता शर्मा हीरा यादव कांति ठाकुर, मनीषा साहू  नंदिनी महरा कमलेश्वरी सारथी श्यामा धनकर पुनिया यादव सहित ग्राम के वरिष्ठ नागरिकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!