- मुख्यमंत्री से यादव समाज के प्रतिनिधियों ने की सौजन्य मुलाकात

चैैनल 9 . लाइफ
रायपुर। यादव समाज के प्रतिनिधिमंडल ने साय सरकार के सामने जातीय समीकरण का पॉवर गेम शुरू कर दिया है। प्रतिनिधिमंडल ने सीएम विष्णुदेव साय से मंगलवार को मुलाकात की और यादव समाज के प्रतिनिधियोंं को केबिनेट सहित निगम, मंडलों में शामिल करने की मांग की।
दररअसल, यादव समाज को साय मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है। भाजपा की सरकार बनने के बाद से ही दुर्ग के विधायक गजेंद्र यादव को मंत्रिमंडल में शामिल करने की चर्चा चलती रही है। समय समय पर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चलने वाली अटकलों के दौरान भी गजेंद्र यादव का नाम प्रमुखता से लिया गया। इसके बावजूद साय सरकार का गठन होने के डेढ़ साल बाद भी न गजेंद्र को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया, न यादव समाज के प्रतिनिधियों को निगम मंडल में जगह दी गई। इसे लेकर यादव समाज ने पूर्व में भी नाराजगी जताई है। अब पूरे प्रदेश के यादव समाज के प्रतिनिधिमंडल ने साय से मिलकर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं।
गौ सेवा आयोग में यादव समाज की अनदेखी, मंत्रिमंडल और निगम, मंडल जैसे महत्वपूर्ण निकायों में उचित प्रतिनिधित्व न मिलने के कारण समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है। मंत्रिमंडल और निगम मंडलों में समाज को स्थान न मिलने से नाराज यादव समाज ने जिला मुख्यालयों में धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद भी कोई पहल नहीं की गई। इसके बाद सर्व यादव समाज की ओर से निर्णय लिया गया है कि पद्म विभूषण श्रीमती फूलबासन यादव के सशक्त नेतृत्व में 10 जुलाई को मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा।
आगामी 14 जूून से मानसून सत्र प्रारंभ होने वाला है। इसके ठीक पहले सीएम आवास का घेराव करने की रणनीति को यादव समाज का पॉवर गेम माना जा रहा है। स्थिति को भांपते हुए भाजपा संगठन ने घेराव को टालने के लिये मंत्रणा की। इसी का नतीजा ये रहा कि सीएम आवास में गजेंद्र यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने साय से मुलाकात कर अपनी मांगों को रखा। कहा जा रहा है कि गजेंद्र यादव को मंत्रिमंडल मेंं शामिल करने का पक्का आश्वासन दे दिया गया है।
विधायक गजेंद्र यादव के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की। मुख्यमंत्री साय ने समाज की एकता, सहयोग और प्रगति की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार समाज के विकास में हरसंभव मदद करेगी।
प्रतिनिधि मंडल में महापौर राजनांदगांव मधुसूदन यादव, प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से यादव समाज के पदाधिकारी माधव लाल यादव, बोधन यादव, गुलेंद्र यादव, देवेंद्र यादव, परमानंद यादव, जगमोहन लाल यादव, खेमराज यादव आदि शामिल रहे।


