Friday, November 14, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedअस्मिता साइकिलिंग लीग में सैकड़ों बालिकाओं ने लिया हिस्सा, सांसद विजय बघेल...

अस्मिता साइकिलिंग लीग में सैकड़ों बालिकाओं ने लिया हिस्सा, सांसद विजय बघेल ने दिखाई झंडी

चैनल 9 . लाइफ

भिलाई। साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़, साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ दुर्ग डिस्ट्रिक्ट एवं बीएसपी साइकिलिंग क्लब के तत्वावधान में अस्मिता वूमेंस साइकिलिंग लीग ” खेल से ही है पहचान “का आयोजन प्रगति भवन ओए बिल्डिंग सिविक सेंटर भिलाई में किया गया। इस लीग में भिलाई के विभिन्न स्कूलों से 175 छात्राओं ने हिस्सा लिया। 10 व 20 किमी की साइकिलिंग में छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल उपस्थित रहे। सांसद विजय बघेल ने ध्वज दिखाकर इस प्रतिभागियों को रवाना किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओए के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर ने की। विशिष्ट अतिथि विनोद खाण्डेकर पूर्व विधायक डोंगरगढ़ और संरक्षक साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़, परविंदर सिंह अध्यक्ष बीएसपी साइकिलिंग पोलो क्लब, सुधीर बंसल, शोमा शर्मा, तोषेंद्र वर्मा, देव प्रकाश वर्मा, शशांक देशमुख, बीना मिश्रा, डॉ रमेश श्रीवास्तव, संजीव संचालक, प्रमोद सिंह सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

सीनियर महिला वर्ग में 20 किमी की साइकिल रेस हुई जिसमें प्रथम लक्ष्मी निर्मलकर भिलाई, द्वितीय प्रीति यादव भिलाई और तृतीय यामिनी पटेल रहीं। जूनियर बालिका वर्ग (10 किमी) में प्रथम इसिता सिन्हा (शा.उ.मा.वि. स्टेशन मरोदा), द्वितीय लीना साहू (शा.उ.मा.वि. टंकी मरोदा), तृतीय मेघा साहू (मां शारदा पब्लिक स्कूल भिलाई) रहीं। यूथ बालिका वर्ग (5 किमी) में प्रथम पलक जायसवाल (शा.पू.मा.वि. स्टेशन मरोदा), द्वितीय नहबिस अंसारी (शा.पू. मा. वि. स्टेशन मरोदा) और तृतीय स्थान पर गीतिका साहू (मां शारदा पब्लिक स्कूल भिलाई) रहीं।

इस मौके पर सांसद विजय बघेल ने कहा कि अस्मिता वूमेंस लीग खेलो इंडिया भिलाई ही नहीं पूरे भारत में हों रहा है। केन्द्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने भारत में इसकी शुरुआत की। पीएम नरेंद्र मोदी ने बालिका महिला खिलाड़ियों को उनकी पहचान स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करने तथा उन्हें आगे बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल लाने के लिए लगातार प्रोत्साहित किया है। इस मौके पर नरेन्द्र बंछोर ने कहा हमारी भिलाई शिक्षा धानी के साथ में खेल धानी भी रही है।

कार्यक्रम के दौरान साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के महासचिव विनायक चन्नावार ने कहा कि खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रत्येक खेलों में महिलाओं बालिकाओं को खेलों में प्रोत्साहित करने के लिए वूमेंस लीग कराया जा रहा है। जिससे वे खेल के क्षेत्र में भी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएं। भिलाई में आयोजित होने वाले इस साइकलिंग लीग में कुल 175 बालिकाओं और महिलाओं का रजिस्ट्रेशन हुआ हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!