
- शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की संभावना, पुलिस कर रही जांच
- नहीं हुई जनहानि, लाखों का नुकसान
चैनल 9 . लाइफ
कवर्धा। शहर के लोहारा रोड स्थित अमृततुल्य चाय दुकान में आज सुबह अचानक आग लग गई। इस दौरान दुकान में रखा गैस सिलेंडर फटने से अफरातफरी मच गई। घटना के समय दुकान बंद थी। इस वजह से कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने के कारण दुकानदार को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है।
सुबह के समय आसपास के लोगों ने दुकान से धुआं उठते देखा। पता चला कि दुकान के अंदर आग लगी थी। दुकानदार को फौरन सूचना दी गई। जब तक दुकानदार मौके पर पहुंचे, तब तक आग पूरे दुकान में फैल चुकी थी।
आग इतनी भीषण थी कि दुकान में रखे फ्रिज, गैस सिलेंडर, कच्चा सामान, टेबल-कुर्सियां, फर्नीचर समेत सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कुछ देर बाद दुकान में रखा गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस और प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है।


