Friday, November 14, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedमहिला संगठनों ने जेल में बंदियों को बांधी राखी

महिला संगठनों ने जेल में बंदियों को बांधी राखी

चैनल 9 . लाइफ

भिलाई। शहर के महिला संगठनों के तत्वावधान में चार दिवसीय रक्षाबंधन महोत्सव का आयोजन 6 अगस्त से 9 अगस्त तक किया जाएगा। आयोजन का शुभारंभ आज दुर्ग केंद्रीय जेल में बंदी भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर किया गया।इस मौके पर मुख्य अतिथि दुर्ग सांसद विजय बघेल की धर्मपत्नी व समाजसेवी रजनी बघेल की उपस्थिति में महिला संगठनों की 14 सदस्यीय टीम ने जेल के बंदियों को तिलक कर राखी बांधी और आरती उतारी। जेल अधीक्षक ने जानकारी दी कि ये ऐसे बंदी हैं जिनसे वर्षों से कोई मिलने नहीं आया। इस मार्मिक अवसर पर बंदी भाइयों की आंखें भर आईं और बहनों ने उन्हें कंधा थपथपाकर भावनात्मक संबल दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही नीता चौरसिया ने बताया कि “भारत एक सांस्कृतिक राष्ट्र है, जहां हर जीव, पेड़-पौधे, पर्व और रिश्ते का विशेष महत्व है। रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है, जिसे हम समाज के हर वर्ग तक पहुंचाना चाहते हैं।” रजनी बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह पर्व स्नेह, सुरक्षा और विश्वास का प्रतीक है। बहनें जब भाइयों को राखी बांधती हैं, तो वह न केवल रिश्ते को मजबूती देती हैं बल्कि समाज में प्रेम और सद्भाव की भावना भी मजबूत होती है। जेल अधीक्षक को भी महिला सदस्यों ने राखी बांधकर आयोजन का समापन किया।

आज के कार्यक्रम में अनु राणा, सोनी त्रिपाठी, उपासना साहू, मिथिला खेचरिया, रश्मि राजपूत, सरोज टंहुंगरे, सीमा तिवारी, रश्मि आगरकर, प्रीति अग्रवाल, ईश्वरी नेम, श्वेता जैन व अन्य महिला सामाजिक संगठन की सदस्याएं उपस्थित रहीं।

महिला संगठनों द्वारा 7 अगस्त को सुबह 11 बजे नगर पालिका निगम के अंतर्गत स्वच्छता कर्मियों (स्वच्छता प्रहरी) को राखी बांधी जाएगी। 8 अगस्त को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक बीएसएफ हेडक्वार्टर, रिसाली में सुरक्षा जवानों को राखी बांधी जाएगी। शाम 5:30 बजे सेक्टर-6 पुलिस थाना परिसर में पुलिसकर्मियों को राखी बांधी जाएगी। 9 अगस्त को सुबह 9 बजे पर्यावरण संरक्षण के लिये पीपल, बरगद जैसे पौधों को रक्षा सूत्र बांधने का आयोजन किया जाएगा। शाम 6 बजे सेक्टर-9 हनुमान मंदिर और डीसी चौक हनुमान मंदिर में धर्म रक्षकों को राखी बांधी जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!