
- नगर निगम में बनाई गई ‘सफाई एक्सप्रेस टीम
- महापौर अलका बाघमार और आयुक्त सुमित अग्रवाल ने किया शुभारंभ
चैनल 9 . लाइफ
दुर्ग। नगर निगम दुर्ग की सफाई व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए महापौर अलका बाघमार और निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल ने जोन क्रमांक 2 में सफाई एक्सप्रेस टीम का शुभारंभ किया। टीम का गठन विशेष रूप से नालों की गहराई से सफाई और जलभराव की समस्या को रोकने के लिये किया गया है।
– सफाई योद्धाओं का गुलाब देकर किया सम्मान
शुभारंभ अवसर पर महापौर अलका बाघमार ने एक्सप्रेस टीम के 15 चयनित सफाई योद्धाओं को गुलाब का फूल भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने सफाई कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि शहर के नालों की सफाई का कार्य पूरी निष्ठा और लगन के साथ करें, ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
– महीने में दो बार होगी सफाई
एक्सप्रेस टीम का मुख्य कार्य जोन क्रमांक 2 के सभी वार्डों के नालों की महीने में दो बार सफाई करना है। इससे नालों में गंदगी जमा नहीं होगी और बरसात में जल निकासी सुचारू रूप से हो सकेगी। टीम कुशलता से तेजी से कार्य करेगी, जिससे वार्डवासियों को जलभराव की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
महापौर अलका बाघमार ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था में नालों का बड़ा महत्व है। बरसात के मौसम में जलभराव और गंदगी की समस्या से बचने के लिए सफाई एक्सप्रेस टीम का गठन किया गया है। यह टीम समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ सफाई करेगी, जिससे शहरवासियों को राहत मिलेगी।
आयुक्त सुमित अग्रवाल ने कहा कि नालों की सफाई न सिर्फ नियमित रूप से करना जरूरी है, बल्कि उसमें सफाई कार्य में गुणवत्ता भी होनी चाहिये। एक्सप्रेस टीम इन दोनों पहलुओं पर काम करेगी। नागरिकों को बरसात या अन्य मौसम में नालों से जुड़ी कोई समस्या नहीं होनी चाहिये। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य नरेंद्र बंजारे, शेखर चंद्राकर, ज्ञानेश्वर ताम्रकार, निलेश अग्रवाल, धर्मेन्द्र मिश्रा, शोएब अहमद सहित स्वास्थ्य विभाग का अमला मौजूद रहा।


