Thursday, November 13, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedसरकारी नौकरी दिलाने महिला से ठगी के बाद की बेरहमी से हत्या,...

सरकारी नौकरी दिलाने महिला से ठगी के बाद की बेरहमी से हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार

चैनल 9 . लाइफ

दुर्ग। टेमरी गांव में 20 सितंबर को नाले के पास अज्ञात महिला की लाश मिलने के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है। नगपुरा चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर इस मामले की जांच के बाद खुलासा करते हुए बताया कि सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से ठगी करने वाले आरोपियों ने ही महिला की हत्या की है।
मृतका गंगोत्री उर्फ  गंगा जांगड़े (पिता हरीशचंद्र) ग्राम दादर निवासी और वर्तमान में पोटिया चौक, दुर्ग में रह रही थी। 19 सितंबर की रात वह घर से बाहर निकली। अगली सुबह उसका शव टेमरी में बरामद हुआ। पुलिस की जांच में पता चला कि गंगोत्री पिछले कई महीनों से दो लोगों के संपर्क में थी, जो सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर उससे किस्तों में रुपये ले रहे थे। काफी समय तक नौकरी न मिलने पर गंगोत्री ने आरोपियों को पुलिस थाने में शिकायत करने की चेतावनी दी।
पुलिस में शिकायत के डर से आरोपी ने हत्या की साजिश रची। साजिश के तहत जालबांधा निवासी निर्भय जांगड़े को हत्या के लिए एक लाख रुपये देने का वादा किया गया। रकम उसके बैंक खाते में ट्रांसफर भी कर दी गई। योजना में हेमलता बंजारे भी शामिल थी, जिसके खाते में रकम डाली गई थी। वीडियो कॉल पर तीनों ने हत्या का ब्लूप्रिंट तैयार किया।
19 सितंबर की रात आरोपी ने गंगोत्री को ढाबे में खाना खाने के बहाने बुलाया और बाइक से टेमरी ले गए। वहां बेल्ट और चुनरी से गला घोंटकर गंगोत्री की हत्या कर दी गई। पहचान मिटाने के लिए उसके चेहरे पर पत्थर पटक दिया गया।

इसके बाद आरोपी गहने और मोबाइल लेकर फरार हो गए। हत्या में शामिल निर्भय जांगड़े (19), मनीष बंजारे (19), जयदीप साहू (19), पवन सिंह (18), हेमलता बंजारे (38) और एक नाबालिग आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!