Friday, November 14, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedसितारों और दिग्गजों की मौजूदगी में गरबा उत्सव का रंगारंग आगाज़ :...

सितारों और दिग्गजों की मौजूदगी में गरबा उत्सव का रंगारंग आगाज़ : पूर्व महापौर धीरज ने किया अपार जनसमूह का अभिनंदन

  • दुर्ग में गरबा उत्सव की धूम
  • आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन की संभावना 

चैनल 9 . लाइफ

दुर्ग। परंपरागत दीप प्रज्वलन के साथ महेश कॉलोनी में दो दिवसीय भव्य गरबा उत्सव 2025 का शुभारंभ शनिवार को हुआ। दुर्ग नवनिर्माण समिति द्वारा आयोजित उत्सव के पहले ही दिन बड़ी संख्या में शहरवासी उमड़े और उत्साह से गरबा उत्सव में भाग लिया। मौसम को देखते हुए कार्यक्रम स्थल बदलने के बावजूद लोगों के उत्साह में कमी नही आई। हजारों की संख्या में दुर्ग-भिलाई सहित आसपास के क्षेत्रों से लोगों ने कार्यक्रम स्थल पर गरबा किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, महापौर अलका बाघमार, समाजसेवी चतुर्भुज राठी और प्रकाश देशलहरा ने आयोजन की सराहना की। इस दौरान छत्तीसगढ़ की लोकप्रिय अभिनेत्री अनुकृति चौहान, धारावाहिक बिंदास बहूरानी फेम वंदना साहू, कलाकार दिलेश साहू, उपासना वैष्णव, उर्वशी साहू और अंजलि राजम ने भी गरबा उत्सव में  शिरकत की। इन सितारों ने दर्शकों का अभिवादन किया। कलाकारों ने दुर्ग की जनता के उत्साह की जमकर सराहना की।

लाइव बैंड की धुन और ढोल-नगाड़ों की ताल पर प्रतिभागी पारंपरिक परिधानों में थिरकते रहे। महिलाएँ रंग-बिरंगे लहंगे-चुनरी में, पुरुष कुर्ता-पायजामा और परंपरागत वेशभूषा में सज-धज कर शामिल हुए। बच्चों से लेकर युवाओं और बुजुर्गों तक सभी ने उत्सव का आनंद लिया।

इस मौके पर समिति के संरक्षक व पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि “गरबा उत्सव केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और परंपरा का उत्सव है। पहले दिन ही दुर्ग की जनता का जोश देखकर लगता है कि यह आयोजन शहर के इतिहास में एक नई छाप छोड़ेगा।”

बीते साल की तरह इस बार भी गरबा उत्सव के पहले दिन के वीडयो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। कार्यक्रम स्थल की भव्य सजावट और सांस्कृतिक माहौल की भी जमकर तारीफ़ हो रही है। अब सभी की निगाहें दूसरे दिन होने वाले कार्यक्रम पर टिकी हैं।

रविवार को दो दिवसीय गरबा उत्सव के समापन अवसर पर और भी ज्यादा रंगारंग प्रस्तुतियाँ होंगी। कई विशेष आकर्षण के साथ पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम भी होगा। समापन अवसर पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई प्रमुख राजनेता और कलाकार उपस्थित रहेंगे। समिति के संरक्षक धीरज बाकलीवाल ने अधिक से अधिक लोगों से गरबा उत्सव में उपस्थिति की अपील की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!