Friday, November 14, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedगांधी जयंती पर स्वच्छता सम्मान समारोह : केबिनेट मंत्री गजेंद्र , महापौर...

गांधी जयंती पर स्वच्छता सम्मान समारोह : केबिनेट मंत्री गजेंद्र , महापौर अलका सहित जनप्रतिनिधियों ने दिया स्वच्छता का संदेश

  • स्वच्छता दीदियों, सुपरवाइजर्स और सफाई मित्रों का हुआ सम्मान
  • घर-घर कचरा संग्रहण हेतु नई गाड़ियों को मिली हरी झंडी
चैनल 9 . लाइफ 

दुर्ग/ महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर नगर निगम दुर्ग द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025” के अंतर्गत श्रद्धेय मोतीलाल वोरा सभागार में स्वच्छता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री गजेंद्र यादव, महापौर अलका बाघमार, छग खादी ग्राम उद्योग अध्यक्ष राकेश पांडेय, सभापति श्याम शर्मा व आयुक्त सुमित अग्रवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, स्वास्थ्य प्रभारी नीलेश अग्रवाल सहित समस्त एमआईसी सदस्य, जनप्रतिनिधियों के अलावा निगम अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।

कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छता दीदियों, सुपरवाइजर्स और सफाई मित्रों के सम्मान से हुई। सभी को प्रमाण पत्र और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। मंच से उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने मिलकर ‘स्वच्छता संकल्प’ लिया और नागरिकों को भी स्वच्छता अपनाने का आह्वान किया।

समारोह के बाद घर-घर कचरा संग्रहण हेतु निगम की नई गाड़ियों को मंत्री गजेंद्र यादव, महापौर अलका बाघमार व छग खादी ग्राम उधोग अध्यक्ष राकेश पांडेय, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, सभापति श्याम शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वाहनों से नगर की स्वच्छता व्यवस्था और सुदृढ़ होगी।

इस अवसर पर मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा कि स्वच्छता केवल साफ-सफाई नहीं, बल्कि जीवन-दर्शन और जिम्मेदारी का प्रतीक है। स्वच्छ वातावरण से स्वास्थ्य, मानसिक शांति और सामाजिक अनुशासन मजबूत होता है। अस्वच्छता बीमारियों व नकारात्मकता को जन्म देती है। नागरिक स्वच्छता को केवल अभियान न मानें, बल्कि इसे राष्ट्र निर्माण की जिम्मेदारी बनाएं।”

महापौर अलका बाघमार ने महात्मा गांधी को याद करते हुए कहा कि भारत की परंपराओं में स्वच्छता को सभ्य समाज की पहचान माना गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे जन आंदोलन का रूप दिया है। हर नागरिक को अपने हिस्से की जिम्मेदारी निभाते हुए स्वच्छ, स्वस्थ और विकसित भारत के निर्माण में सहयोग करना चाहिए।”

राकेश पांडेय ने कहा खादी आत्मनिर्भरता, सादगी और स्वदेशी का प्रतीक है। गांधीजी ने खादी के माध्यम से हमें आत्मसम्मान और स्वावलंबन का मार्ग दिखाया। आज भी खादी धारण करना राष्ट्र के प्रति हमारी निष्ठा को दर्शाता है। ”राष्ट्रीय सुरक्षा और स्वच्छता का संबंध एक स्वच्छ और जागरूक समाज ही राष्ट्रीय सुरक्षा का आधार है।

स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के अंतर्गत निगम द्वारा किये गये प्रमुख कार्य जिसमें 8 स्वच्छता लक्षित इकाईयों (CTU) की सफाई,  857 लाभार्थियों हेतु स्वास्थ्य शिविर, 60 वार्डों में लगभग 4000 लोगों द्वारा जनसहयोग से श्रमदान, लगभग 400 लोगों की उपस्थिति में एक साथ घंटा श्रमदान, सभी विद्यालयों में स्वच्छता संबंधित कार्यक्रम शामिल हैं।

अंत में सभी जनप्रतिनिधियों ने नागरिकों से आग्रह किया कि स्वच्छता को राष्ट्रीय कर्तव्य मानें। अपने घर, गली और मोहल्ले को स्वच्छ रखें। दूसरों को भी प्रेरित करें, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ, स्वस्थ और विकसित भारत का उपहार दिया जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!