
चैनल 9 . लाइफ
भिलाई। बिरनपुर हिंसा मामले में सीबीआई की चार्जशीट आने के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि सीबीआई की चार्जशीट में स्पष्ट कहा गया है कि बिरनपुर की घटना किसी राजनीतिक या सांप्रदायिक साजिश का हिस्सा नहीं थी। केवल दो बच्चों के बीच हुए मामूली झगड़े के कारण दो परिवारों के बीच विवाद और संघर्ष के कारण बिरनपुर की घटना हुई।
देवेंद्र ने कहा कि सीबीआई की रिपोर्ट ने भाजपा के राजनीतिक षड्यंत्र के दावे को पूरी तरह झूठा साबित कर दिया है। सीबीआई की चार्जशीट के बाद तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष और वर्तमान उपमुख्यमंत्री अरूण साव में जरा भी नैतिकता हो तो उन्हें पद से त्यागपत्र देकर छत्तीसगढ़ की जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने चीख-चीख कर सांप्रदायिकता का माहौल बनाया था। साव ने कांग्रेस पर राजनैतिक षडयंत्र के आरोप लगाए थे।
देवेंद्र ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि बिरनपुर में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े को लेकर उपजे विवाद और संघर्ष को लेकर तत्कालीन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने घटनास्थल पर पहुंचकर भड़काऊ भाषण दिए, जिसके बाद वहां हिंसा हुई। भाजपा नेताओं ने माहौल बिगाडऩे का काम किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनाव के दौरान सांप्रदायिक भाषा का इस्तेमाल किया। इसके लिए भाजपा नेताओं को छत्तीसगढ़ की जनता से माफी मांगना चाहिए।
विधायक यादव ने कहा कि सीबीआई की चार्जशीट से यह साबित हो गया है कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार की कार्रवाई पूरी तरह सही थी। जिन्होंने अपराध किया था, उन्हें गिरफ्तार किया गया। भाजपा नेताओं ने जिन लोगों को झूठे आरोपों में घेरा, उनका नाम चार्जशीट में भी नहीं है। वहां के वर्तमान विधायक ने अंजोर यदु पर आरोप लगाया था, जिसे सीबीआई ने दोषी नहीं माना। मतलब साफ है कि भाजपा ने साजिशन कांग्रेस को बदनाम किया।
देवेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा ने मृतक भुवनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू को चुनावी टिकट देकर सहानुभूति की राजनीति की। घटना को भाजपा ने चुनावी मुद्दा बनाकर समाज में विभाजन पैदा किया। आज सीबीआई की रिपोर्ट बता रही है कि यह दो बच्चों के झगड़े से शुरू हुआ मामला था। यह कोई साजिश नहीं थी। सच ये है कि बिरनपुर मामला भाजपा की सोची-समझी साजिश थी।
देवेंद्र ने कहा कि भाजपा के इस षडयंत्र के कारण कांग्रेस को राजनैतिक रूप से नुकसान हुआ। आज सीबीआई ने चार्जशीट में यह बता दिया कि घटना में कोई राजनैतिक षडयंत्र नहीं था। अब साव को नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा देना चाहिए। छत्तीसगढ़ की जनता से माफी भी मांगनी चाहिए।


