Friday, November 14, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedजीएसटी 2.0 से स्थानीय व्यापार को मिलेगी नई ऊर्जा : अलका

जीएसटी 2.0 से स्थानीय व्यापार को मिलेगी नई ऊर्जा : अलका

  • इंदिरा मार्केट व स्टेशन रोड में महापौर ने व्यापारियों से की मुलाकात
  • छोटे व्यापारियों को टैक्स में राहत, पारदर्शिता और विकास के नए अवसर

चैनल 9 . लाइफ

दुर्ग/ इंदिरा मार्केट और स्टेशन रोड पर महापौर अलका बाघमार ने जनप्रतिनिधियों और भाजपा पदाधिकारियों ने स्थानीय व्यापारियों से मुलाकात की। भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लागू किए गए नए जीएसटी रिफॉर्म 2.0 के प्रभाव, लाभ और स्थानीय व्यापार पर सकारात्मक असर को लेकर व्यापारियों से चर्चा की।
महापौर अलका बाघमार ने व्यापारियों को बताया कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए जीएसटी 2.0 सुधार का उद्देश्य व्यापार को और अधिक सरल, पारदर्शी और जनहितकारी बनाना है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दैनिक उपयोग की वस्तुओं, घरेलू उपभोग सामग्री और छोटे व्यवसायिक उत्पादों पर टैक्स दरों में की गई कटौती से उपभोक्ताओं को सीधी राहत मिलेगी। इससे न केवल वस्तुओं की कीमतों में कमी आएगी बल्कि बिक्री और उपभोग में वृद्धि भी होगी।
उन्होंने आगे कहा कि जीएसटी 2.0 में व्यापार पंजीकरण, रिटर्न फाइलिंग और टैक्स भुगतान की प्रक्रिया को डिजिटल और उपयोगकर्ता के अनुकूल बनाया गया है, जिससे छोटे व मध्यम वर्ग के व्यापारी बिना किसी जटिलता के अपना व्यापार सुचारू रूप से चला सकेंगे। इन सुधारों से व्यापारिक माहौल में विश्वास, पारदर्शिता और प्रतिस्पर्धा को बल मिलेगा।
इस दौरान इंदिरा मार्केट के दुकानदारों ने बताया कि नए सुधारों से उन्हें टैक्स की गणना, बिलिंग और माल की आवाजाही में काफी सुविधा मिली है। इससे छोटे व्यवसायों का सशक्तिकरण होगा और नकद लेनदेन पर निर्भरता घटेगी। स्टेशन रोड के व्यापारी संघ के सदस्यों ने महापौर का आभार जताते हुए कहा कि निगम स्तर से ऐसा संवाद व्यापारियों के लिए प्रेरणादायक है। इससे सरकार की नीतियों के प्रति भरोसा बढ़ता है और निगम प्रशासन और व्यापार समुदाय के बीच सकारात्मक तालमेल बनता है।
महापौर अलका बाघमार ने कहा कि दुर्ग जैसे शहरों में छोटे और मध्यम व्यापार ही स्थानीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। जीएसटी 2.0 के रूप में सरकार ने व्यापार को नई दिशा दी है। आने वाले समय में इन सुधारों से न केवल शहर का व्यापार बढ़ेगा बल्कि रोजगार सृजन और आर्थिक प्रवाह में भी तेजी आएगी।
इस दौरान सभापति श्याम शर्मा, पार्षद विद्यावती सिंह, साजन जोसफ, लोकेश्वरी ठाकुर, आशीष चंद्राकर, मनोज सोनी, जिला उपाध्यक्ष शिवेंद्र परिहार, जिला महामंत्री विनोद अरोरा, मंडल अध्यक्ष हरीश चौहान, पूर्व सभापति दिनेश देवांगन, मीना सिंह व बड़ी संख्या में दुकानदार उपस्थित रहे। व्यापारियों ने महापौर को आश्वासन दिया कि वे ईमानदार करदाता बनकर शहर के विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!