
चैनल 9 . लाइफ
रायपुर। पूर्व विधायक अरुण वोरा ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में बिजली बिल में हुई भारी भरकम वृद्धि से उपभोक्ताओं को होश उड़ गए हैं। पिछले दो महीनों से उपभोक्ताओं को हजारों रुपए का बिजली बिल थमाया जा रहा है। इससे आम जनता में भाजपा सरकार के खिलाफ नाराज़गी और असंतोष लगातार बढ़ रहा है। महंगाई के बोझ से परेशान लोगों को हर महीने दो से तीन गुना तक बढ़े बिजली बिल का भुगतान करना पड़ रहा है।
वोरा ने कहा कि दो माह से महंगे बिजली बिल से प्रदेश की जनता परेशान है। सरकार को न लोगों की तकलीफ़ दिख रही है, न सुनाई दे रही है। 100 यूनिट तक की छूट देना सिर्फ़ दिखावा है। वास्तविकता यह है कि प्रदेश के 90 प्रतिशत उपभोक्ता अब दोगुना बिल चुका रहे हैं।” वोरा ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार की ‘बिजली बिल हाफ योजना’ ने हर परिवार को राहत दी थी, लेकिन भाजपा सरकार ने उस योजना को खत्म कर लोगों को कर्ज और चिंता में धकेल दिया है।


