
चैनल 9 . लाइफ
अहिवारा में आज सांसद खेल महोत्सव का भव्य आयोजन दशहरा मैदान में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल उपस्थित रहे। उनके साथ विध्यानंद कुशवाहा, नरेंद्र यादव व कुशाल साहू (सांसद प्रतिनिधि) सहित अनेक जनप्रतिनिधि और नागरिक मौजूद रहे।

सांसद विजय बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में सांसद खेल महोत्सव आयोजित किए जा रहे हैं। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को खेलों के माध्यम से फिटनेस के प्रति जागरूक करना है। आज नगरीय निकाय में 10 खेलों में पंजीयन कराया गया। अब तक कुल 4 लाख 98 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया है।
कल तक 1 लाख 85 हजार से अधिक प्रतिभागी खेलों में शामिल हुए। कार्यक्रम में खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक कबड्डी सहित विभिन्न खेलों में भाग लिया। सांसद विजय बघेल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और स्वस्थ भारत निर्माण में खेलों की भूमिका पर बल दिया।


