
चैनल 9 . लाइफ
आज सुबह करीब 7:45 बजे ठगड़ा बांध रेलवे क्रॉसिंग के पास अंतागढ़ रायपुर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक के कान पर लगे ईयर फोन के कारण उसे ट्रेन के आने का पता ही नहींं चला। यही ईयर फोन उसकी मौत का कारण बन गया। मृतक की पहचान विष्णु यादव (उम्र 22 वर्ष) जोगी नगर निवासी के रूप में हुई है।
युवक टिफिन लेकर सुबह घर से निकला था। रेलवे ट्रैक पार करते समय मोबाइल पर गाना सुन रहा था। कानों पर ईयरफोन लगा होने के कारण उसे ट्रेन के आने का पता नहीं चल पाया। ट्रेन की चपेट में आने के कारण उसकी मौत हो गई।
इससे पहले रात 10.30 बजे नगर निगम दुर्ग के कचरा डंपर से दुर्ग के ही पटेल चौक पर एक्टिवा सवार एक युवक और महिला की मौत हो गई थी। हादसे में स्कूटी पर सवार अटल आवास निवासी खिलेश्वर साहू और सलमा की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवती कुमोदनी गोड़ घायल हो गई। नगर निगम की कचरा डंफर पुलगांव से मालवीय चौक की ओर जा रही थी। उसी समय हादसा हो गया। डीएसपी भारती मरकाम ने बताया कि नगर निगम के कचरा डंफर वाहन को जप्त कर लिया गया है। वाहन चालक को हिरासत में लेकर मेडिकल परीक्षण कराया गया। शुरुआती जांच में चालक की लापरवाही का पता चला है। जांच की जा रही है।


