Friday, November 14, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedविधायक रिकेश सेन ने पेश की मानवता की एक और मिसाल :...

विधायक रिकेश सेन ने पेश की मानवता की एक और मिसाल : पटाखे से झुलसे तीन बच्चों के इलाज का खर्च उठाने का ऐलान किया

  • दुर्ग के अभिषेक का भी इलाज करा रहे रिकेश
  • कैंप एरिया में झुलसे दिव्यांश की सर्जरी के लिए विधायक रिकेश ने की पहल
  • खमरिया में झुलसे हेमचंद्र का भी इलाज कराएंगे विधायक रिकेश

चैनल 9 . लाइफ

भिलाई नगर। वैशाली नगर विधानसभा के अंतर्गत कैम्प क्षेत्र में झुलसे दिव्यांश की सर्जरी के लिए विधायक रिकेश सेन ने पहल की है। सेन ने इस बच्चे की सर्जरी और उपचार का पूरा खर्च खुद करने का ऐलान किया है। इससे पहले रिकेश ने दीपक नगर में पटाखा जलाते समय झुलसे अभिषेक यादव (9 वर्ष) के बेहतर उपचार के लिए पहल की थी।

आज सुबह विधायक कार्यालय में बच्चे के माता-पिता ने सम्पर्क किया। सर्जरी में हो रहे बड़े खर्च को लेकर आर्थिक रूप से सक्षम न होने की जानकारी दी। पटना में चुनाव छठ घाट पर उगते सूर्य को अर्घ्य देने मौजूद विधायक रिकेश सेन से दिव्यांश के पिता ने फोन पर बात की। दिव्यांश साहू के ऊपर कुछ लोगों ने बम जला कर फेंक दिया था, जिससे उनका बेटा बुरी तरह  झुलस गया। बीएम शाह हास्पिटल में उसका इलाज चल रहा है। बड़ी सर्जरी कराने के लिये उसके पास रकम नहीं है।

विधायक रिकेश ने दिव्यांश के पिता को आश्वस्त करते हुए कहा कि सर्जरी का पूरा खर्च वे खुद उठाएंगे। उन्होंने बीएम शाह हास्पिटल के सर्जन डॉ कोठारी से चर्चा करते हुए बेहतर इलाज करने कहा। हास्पिटल प्रबंधन से सर्जरी का पूरा खर्च पूछने के बाद उन्होंने राशि भेज कर शीघ्र सर्जरी शुरू करने कहा। रिकेश सेन ने सेक्टर-9 हास्पिटल में एडमिट अभिषेक यादव और हेमचंद के विषय में भी चिकित्सकों से चर्चा की और दोनों बच्चों का बेहतर इलाज करने कहा। सभी बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की छठी मैया से प्रार्थना भी की।

दुर्ग के अभिषेक का भी इलाज करा रहे रिकेश

आपको बता दें कि बिहार में चुनाव प्रचार में व्यस्तता के बावजूद विधायक रिकेश सेन जनसेवा की एक से बढ़कर एक मिसाल पेश कर रहे हैं। दिवाली के बाद रिकेश सेन को दुर्ग के एक बालक अभिषेक के झुलसने की खबर मिलने पर उन्होंने सेक्टर-9 हॉस्पिटल के डॉक्टरों से चर्चा कर बालक को बर्न यूनिट में एडमिट कराया। अभिषेक की माता उषा यादव दूसरों के घर पर झाड़ू-पोछा का काम करती हैं और पिता कचरा बीन कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं।

खमरिया में झुलसे हेमचंद्र का भी इलाज कराएंगे विधायक रिकेश

जुनवानी खमरिया के हेमचंद्र के उपचार की जिम्मेदारी भी विधायक रिकेश सेन ने ली है। झुलसे बालक के पिता चरणदास ने फोन पर विधायक से चर्चा कर मदद की गुहार लगाई। सेन ने तत्काल पहल कर हेमचंद्र को सेक्टर-9 हास्पिटल की बर्न युनिट में एडमिट कराया और चिकित्सकों से फोन पर चर्चा भी की। विधायक सेन ने चरणदास को आश्वस्त किया कि वे स्वयं हेमचंद्र के उपचार का पूरा खर्च वहन करेंगे। बालक हेमचंद्र के पिता चरणदास महार और मां रागिनी सब्जी विक्रेता हैं। हेमचंद्र महार स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का विद्यार्थी है।

सेक्टर-9 अस्पताल के एडवांस बर्न केयर डिपार्टमेंट में छत्‍तीसगढ़ व सेल का पहला स्किन बैंक : रिकेश

विधायक रिकेश सेन ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र के सेक्टर-9 अस्पताल के एडवांस बर्न केयर डिपार्टमेंट में छत्‍तीसगढ और सेल का पहला स्किन बैंक है। इस स्किन बैंक से गंभीर रूप से जले मरीजों को नया जीवन मिल सकेगा।

छत्तीसगढ़ में कैडेवरिक टिशु ट्रांसप्लांट का भी जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र पहला संस्थान बन गया है। इस हास्पिटल से अभिषेक यादव और हेमचंद्र का झुलसा चेहरा बहुत जल्द‌ ठीक हो जाएगा। उनका बेहतर उपचार जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!