Thursday, November 13, 2025
Google search engine
Homeवीडियोलोगों के घरों में भर रहा है पानी ... धन्य हैं भिलाई...

लोगों के घरों में भर रहा है पानी … धन्य हैं भिलाई के महापौर ….

चैनल 9 . लाइफ 

भिलाई। महापौर नीरज पाल ने कल भिलाई शहर का दौरा किया और कह दिया है कि शहर में कहीं पर भी जलभराव की स्थिति नहीं है। महापौर ने कार से उतरकर सड़क के किनारे सिर्फ दो तीन स्पॉट का निरीक्षण किया। किसी भी वार्ड का दौरा नहीं किया। निचली बस्तियों में भी नहीं गए। मोहल्लों की हालत की जानकारी नहीं ली। सीधे कह दिया कि जलभराव नहीं हो रहा है।

धन्य हैं महापौर नीरज पॉल … 

भिलाई के एक वार्ड फरीदनगर की तस्वीर देखिये। वार्ड 8 अमन रोड की इस तस्वीर में साफ देख सकते हैं कि घरों में पानी भर रहा है। कमरे में पानी, किचन में पानी घुस रहा है। इसके बावजूद नगर निगम का अमला मौन साधे बैठा है। अब तो महापौर की तरह अधिकारी भी कह रहे हैं कि कहीं जलभराव नहीं है। बारिश थमेगी तो पानी बह जाएगा।

निचली बस्तियों का और बुरा हाल है। अभी खम्हरिया में जगह जगह पानी भरने और सफाई न होने के कारण लोगों ने प्रदर्शन किया। लेकिन यहां जनता की सुध लेने वाला कोई नहीं है। महापौर को पूरे शहर का दौरा करना चाहिये, लेकिन पिछले एक हफ्ते से हो रही बारिश के दौरान सिर्फ एक दिन निकले और कह दिया – शहर के हालात ठीक हैं।

पब्लिक कह रही है … भीषण बारिश से बेहाल शहर में हालात ठीक बताकर कांग्रेसी महापौर ने साबित कर दिया है कि उन्हें आम जनता की फिक्र नहीं है। विधायक रिकेश सेन को भी समस्या से अवगत कराया जा चुका है लेकिन, समाधान नहीं निकला। पब्लिक परेशान है। लेकिन. सुध लेने वाला कोई नहीं है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!