Thursday, January 1, 2026
Google search engine
HomeUncategorizedफिल्म ‘ओह तेरी!’ - छत्तीसगढ़ में 19 दिसंबर को होगी रिलीज़ ...

फिल्म ‘ओह तेरी!’ – छत्तीसगढ़ में 19 दिसंबर को होगी रिलीज़        

चैनल 9 . लाइफ 

भिलाई नगर / सस्पेंस और कॉमेडी से भरपूर छत्तीसगढ़ी फिल्म “ओह तेरी”, 19 दिसंबर से सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अभिनय से निर्देशन के क्षेत्र में उतरी अभिनेत्री एल्सा घोष अपनी पहली फिल्म “ओह तेरी” लेकर आ रही है। फिल्म के ट्रेलर देखकर लोग फिल्म देखने के लिये उत्साहित हैं।

फिल्म के ट्रेलर में कश्मीर की हसीन वादियों की झलक है। अभिनेत्री AK – 47 पकड़े दिखाई देती है। फिल्म के कलाकारों एल्सा घोष, रोशन विरवानी, रजनीश झांझी, प्रदीप शर्मा ने बताया कि फिल्म में भरपूर कॉमेडी और सस्पेंस है। फिल्म के मुख्य कलाकारों में एल्सा घोष, रजनीश झांझी, प्रदीप शर्मा, स्पिता भट्टाचार्य, उपासना वैष्णव, नवीन देशमुख, रोशन विरवानी और आई रॉक(DOG) ने अभिनय किया है।

मितान मूवीज़ के बैनर तले बनी फिल्म ‘ओह तेरी!’ आगामी 19 दिसंबर 25 को छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में छत्तीसगढ़ी और हिंदी भाषा में रिलीज़ होगी। फिल्म एक संपूर्ण पारिवारिक मनोरंजन है, जिसमें हास्य, भावनाएं और सामाजिक संदेशों का संतुलित मिश्रण देखने को मिलेगा। फिल्म का निर्देशन, कहानी और स्क्रीनप्ले एल्सा घोष ने स्वयं लिखा है। निर्माता अजय सिंह राजपूत और रोशन विरवानी हैं। संगीत नवनीत देशमुख का है, जबकि गीतों को सुनील सोनी, कंचन जोशी और अनुपमा मिश्रा ने अपनी स्वरों से सजाया है।

फिल्म की स्टारकास्ट इसकी सबसे बड़ी ताकत मानी जा रही है। इसमें सुपरस्टार एल्सा घोष के साथ लीजेंड एक्टर रजनीश झांझी, प्रदीप शर्मा, इप्सिता भट्टाचार्य, उपासना वैष्णव, नवीन देशमुख और रोशन विरवानी जैसे अनुभवी व लोकप्रिय कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

छत्तीसगढ़ी सिनेमा और रंगमंच में रजनीश झांझी का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। अपने सशक्त और स्वाभाविक अभिनय के चलते वे “कलाकारी के बादशाह” के रूप में जाने जाते हैं। हर भूमिका में जान डाल देने की उनकी कला फिल्म ‘ओह तेरी!’ को और अधिक मजबूती प्रदान करती है।

एल्सा घोष इससे पहले ‘ले शुरू होगे मया के कहानी’ और ‘मोर छैंहा भुइंया 3’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं। अब निर्देशन की जिम्मेदारी भी संभालकर उन्होंने यह साबित कर दिया है कि वे छत्तीसगढ़ी सिनेमा की नई सोच और नई दिशा का प्रतिनिधित्व करती हैं। कुल मिलाकर ‘ओह तेरी!’ को लेकर सिने प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म न केवल दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी, बल्कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा को नई ऊँचाइयों तक भी पहुंचाएगी।

ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान कश्मीर में हुआ ‘ओह तेरी!’ के गाने का शूट

‘ओह तेरी!’ फिल्म की निर्देशक व अभिनेत्री एलशा घोष ने अपनी टीम के साथ ऑपरेशन सिन्दूर के समय कश्मीर में जाकर फिल्म के एक गीत की शूटिंग की थी। उस दौरान कश्मीर में हालात संवेदनशील थे, लेकिन फिल्म यूनिट ने सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए शूटिंग पूरी की। कश्मीर की खूबसूरत वादियों में फिल्माया गया यह गीत फिल्म को खास दृश्यात्मक आकर्षण देगा। चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद टीम का उत्साह और समर्पण बना रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!