
चैनल 9 . लाइफ
रायपुर। दुर्ग नगर निगम के पूर्व कमिश्नर एसके सुंदरानी के नाम से फेसबुक में फर्जी पोस्ट बनाकर ठगी करने का प्रयास किया जा रहा है। फेसबुक पर सुंदरानी के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर साइबर ठगों ने फर्जीवाड़ा करने की कोशिश की है। हालांकि इसकी जानकारी मिलने पर सुंदरानी ने फेस बुक अकाउंट पर अपील की है कि इस तरह के फर्जीवाड़ा में न फंसे।

दरअसल पूर्व नगर निगम कमिश्नर एसके सुंदरानी के फर्जी पोस्ट के जरिये लोगों को चूना लगाने की कोशिश की जा रही है। फर्जी पोस्ट में सुंदरानी द्वारा यह कहा गया है कि उनके एक दोस्त सीआरपीएफ मे सर्विस करते हैं। उनका ट्रांसफर होने के कारण फर्नीचर काफी कम रेट पर उपलब्ध हो सकता है। इस पोस्ट के माध्यम से फर्नीचर खरीदने का झांसा दिया गया है। सीआरपीएफ आफिसर का मोबाइल नंबर शेयर भी किया गया है।
सुंदरानी ने इस पोस्ट की भनक लगते ही तत्काल फेसबुक अकाउंट पर इस पोस्ट के फर्जी होने का खुलासा किया। सुंदरानी ने लोगों से अपील की है कि उनके नाम पर फर्जी अकाउंट बनाया गया है और पैसों के लेनदेन की गड़बड़ी की जा रही है। सुंदरानी ने ऐसे तत्वों से सावधान रहने की अपील भी की है।


