चैनल 9 . लाइफ
दुर्ग। मोहन नगर थाना के अंतर्गत पुलिस ने एक फर्जी बीएसएफ जवान को हिरासत में लिया गया है। आरोपी सिमरनजीत सिंह (31 साल) दुर्ग में किराए के मकान से रह रहा था। उसने अपना खुद का फर्जी पहचान पत्र बनवाया। 20 दिसंबर को शहीद चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से बीएसएफ का फर्जी आईडेंटिटी कार्ड भी मिला है।
आरोपी सफेद रंग की डिजायर कार में घूम रहा था। कार में पुलिस लिखा था। वह खुद का बीएसएफ का जवान बताता था। पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। मोहन नगर थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक पेट्रोलिंग टीम के साथ शहीद चौक दुर्ग में आने-जाने वाले दोपहिया और चारपहिया वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान पेट्रोलिंग स्टाफ ने सिंधिया नगर दुर्ग की ओर से आ रही डिजायर कार (क्रमांक सीजी 07 सीआर 9095) को रोककर जांच की।
वाहन चालक से नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम सिमरनजीत सिंह (31 साल) निवासी सुंदरनगर मीराकोट चौक एयरपोर्ट रोड, थाना कम्बोज, जिला अमृतसर (पंजाब) बताया। वर्तमान में वह सिंधिया नगर स्थित सेंगर हाउस, दुर्ग में किराये के मकान में रह रहा था। आरोपी ने खुद को बीएसएफ में पदस्थ होना बताया और पुलिस को बीएसएफ का आईडी कार्ड भी दिखाया।
पुलिस को आईडी कार्ड पर संदेह हुआ। कड़ाई से पूछताछ करने पर वह गोलमोल जवाब देने लगा। जांच में पता चला कि उसके पास मौजूद बीएसएफ पहचान पत्र फर्जी है। जिस डिजायर कार में वह घूम रहा था, वह अमरजीत कौर के नाम पर पंजीकृत है। आरोपी वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है। पुलिस जांच कर रही है कि आरोपी कब से फर्जी पहचान के सहारे घूम रहा था और उसने किसी अन्य वारदात को अंजाम तो नहीं दिया है। कूटरचित दस्तावेज का उपयोग करने पर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना मोहन नगर लाया गया।


