Thursday, January 1, 2026
Google search engine
HomeUncategorizedसत्याग्रह : देर रात छाती में दर्द उठा, लालचंद वर्मा को हॉस्पिटल...

सत्याग्रह : देर रात छाती में दर्द उठा, लालचंद वर्मा को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया : विधायक देवेंद्र और जग्गा राव की मेडिकल रिपोर्ट भी चिंताजनक

चैनल 9.लाइफ 

बीएसपी के निजीकरण सहित अन्य मुद्दों को लेकर 20 दिसंबर से जारी सत्याग्रह के चौथे दिन उपवास पर बैठे विधायक देवेंद्र यादव, लालचंद वर्मा और जग्गा राव के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आने लगी है। मंगलवार को रात 10 बजे मेडिकल चेकअप किया गया। तीनों सत्याग्रहियों की स्थिति चिंताजनक बताई गई। रात करीब 12 बजे शुगर लेवल 65 पर पहुंचने और छाती में दर्द उठने की शिकायत के बाद लालचंद वर्मा को सेक्टर 9 हास्पिटल में एडमिट किया गया। खुद देवेंद्र यादव और जग्गा राव की हालत भी नाजुक है। ब्लड प्रेशर हाई, शुगर लेवल लो होने के कारण स्वास्थ्य लगातार बिगड़ रहा है।

मेडिकल बुलेटिन – 23 दिसंबर रात्रि 10 बजे 
देवेंद्र यादव –
BP 160/100
Blood Sugar 73
लालचंद वर्मा –
BP 160/90
Blood Sugar 69
जग्गा राव –
BP 156/110
Blood Sugar 87
ये कैसी साजिश … सबको विश्वास में लेकर फैसले लेने में तकलीफ क्यों
विधायक देवेंद्र यादव ने देर रात लालचंद वर्मा को हास्पिटल रेफर किये जाने की जानकारी सोशल मीडिया पर देते हुए कहा कि लालचंद भैया की स्थिति नाजुक बनी है। मैं ईश्वर से उनके कुशलक्षेम की कामना करता हूं।

देवेंद्र यादव ने आगे कहा “यह कितने दुःख और पीड़ा की बात है कि बीएसपी प्रबंधन अभी भी जिद पर अड़ा हुआ है, उन्हें हमसे संवाद करने में भी समस्या है। प्रशासन की ओर से भी अब तक कोई पहल नहीं की गई है आखिर, भिलाई के खिलाफ ऐसी क्या साजिश की जा रही है जिसे साझा करने या सबको विश्वास में लेकर काम करने में ही तकलीफ है। यह मुद्दा गंभीर है क्योंकि हमारे अपने भिलाई इस्पात के उच्च अधिकारियों के ऊपर किसका दबाव है कि वो बात करने से भी पीछे हट रहे हैं।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!