
CHANNEL 9 . LIFE
भिलाई। बाबा बागेश्वर की हनुमंत कथा के अंतिम दिन एक दर्दनाक घटना से सभी स्तब्ध रह गए। बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री से न मिल पाने से नाराज युवती ने हाथ की नस काट ली। गंभीर हालत में उसे डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल दुर्ग में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। ये घटना तब घटी, जब युवती धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने दुर्ग पहुंची थी, लेकिन भीड़ के कारण उनसे मिल नहीं सकी। 24 वर्षीय युवती नजफगढ़ दिल्ली से यहां आई है।
युवती धीरेंद्र शास्त्री के दर्शन करना चाहती थी। वह उनकी सलाह से अपनी शादी की समस्या हल करना चाहती थी। मिल न पाने के कारण उसने आपा खोते हुए हाथ की नस काट ली।
जयंती स्टेडियम के पास विशाल मैदान में चल रही कथा के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री को इस घटना की जानकारी मिली। उन्होंने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि “मिलने के लिए नस न काटो, आफत हो जाएगी। हम अपनी पूजा करवाने नहीं, बल्कि हनुमान जी की पूजा करवाने आए हैं। खुद से नहीं, हनुमान जी से जोड़ने आए हैं। हनुमान जी के चरण पकड़ो, वक्ता के वक्तव्य को पकड़ो, गुरु ज्ञान को पकड़ो, तब जीवन धन्य होगा.”
कथा के अंतिम दिन एक और हादसा
कथा के अंतिम दिन आज एक और हादसा भी हुआ। पं. धीरेंद्र शास्त्री की कार के सामने एक व्यक्ति आ गया। वह अपने आपको बाबा का भक्त बता रहा था। ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मार दिया, जिससे पीछे की कई गाड़ियां टकरा गईं। हादसे में गाड़ी में बैठे धीरेंद्र शास्त्री समेत सभी लोग सुरक्षित हैं। हादसे के बाद पंडित शास्त्री ने भक्तों से अपील की कि इस तरह की जल्दबाज़ी या जोखिम भरे काम न करें।


