
चैनल 9 . लाइफ
भिलाई। आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत घर-घर संपर्क अभियान की कड़ी में आज भाजपा निकुम मंडल स्तरीय पदयात्रा व घर-घर संपर्क अभियान अंडा में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर ग्राम भ्रमण कर दुकानदारों को स्वदेशी निर्मित वस्तु बेचने और स्वयं उपयोग करने व आमजनों से स्वदेशी निर्मित वस्तुओं के उपयोग के लिये प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चंद्राकर, जिला उपाध्यक्ष मनोज सोनी, आत्मनिर्भर भारत के प्रभारी गिरेश साहू, गायत्री वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी रजनीश श्रीवास्तव, अंडा निकुम मंडल अध्यक्ष लिकेश्वर देशमुख, पुराण देशमुख, डिलेश गब्बर साहू, जनपद सदस्य अजीत चंद्राकर, सांसद प्रतिनिधि मनोज गोलू चंद्राकर, जनपद सदस्य बेला यादव, नूतन निर्मलकर, अजय चौहान सहित अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहे।
दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक एक विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लिया है और इस लक्ष्य की प्राप्ति का मार्ग आत्मनिर्भर भारत से होकर गुजरता है। चंद्राकर ने कहा कि 90 दिनों के अभियान के दौरान, भाजपा और उसके कार्यकर्ता देश भर के लोगों से संपर्क कर रहे हैं और उन्हें स्वदेशी उत्पादों का समर्थन करने और उन्हें खरीदने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।


