चैनल 9 . लाइफ

रायपुर। सहकारिता एवं पंजीयक संस्थाएं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष पद पर की नियुक्ति की गई है। प्रीतपाल बेलचंदन पहले भी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष रह चुके हैं। बेलचंदन को छत्तीसगढ़ प्रदेश में सहकारिता के क्षेत्र में ठाकुर प्यारेलाल सिंह सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। अब उन्हें दोबारा दुर्ग जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित का अध्यक्ष बनाया गया है। उनके अलावा नरेश यदु को उपाध्यक्ष बनाया गया है।
बेलचंदन ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के चुनाव संचालन सहित कई संगठनात्मक जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है। उन्हें सहकारिता और ग्रामीण राजनीति की गहरी समझ रखने वाले भाजपा नेता के रूप में गिना जाता है। बेलचंदन को जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर समर्थकों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।



