
चैनल 9 . लाइफ
भिलाई। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण वोरा ने विधायक देवेंद्र यादव के उपवास आंदोलन को समर्थन देने का ऐलान किया है। वोरा ने कहा कि भिलाई स्टील प्लांट में जनविरोधी फैसले किये जा रहे हैं। भिलाई स्टील प्लांट का निजीकरण करने का प्रयास किया जा रहा है। किस्तों में निजीकरण के साथ ही कार्मिकों को परेशान किया जा रहा है। सेल-बीएसपी प्रबंधन ने भिलाई के बजट में कटौती कर दी है।
वोरा ने कहा कि कार्मिकों, ठेका श्रमिकों, सेवानिवृत्त और पूर्व कार्मिकों को दी जाने वाली शिक्षा, चिकित्सा और आवास जैसे अनिवार्य सुविधाओं में कटौती की जा रही है। इसी तरह लीज और रिटेंशन स्कीम के तहत आबंटित आवासों के किराए की दर में मनमानी बढ़ोतरी की गई है। लीजधारियों को नोटिस जारी कर आवास खाली करने दबाव बनाया जा रहा है। संयंत्र में वर्षों से कार्यरत श्रमिकों की छंटनी की जा रही है। श्रमिकों के हक का मिनिमम वेज नहीं दिया जा रहा है। संयंत्र को निजीकरण की ओर धकेला जा रहा है। इसके विरोध में विधायक देवेंद्र यादव ने 20 व 21 को दो दिवसीय उपवास का ऐलान किया है।
वोरा ने कहा कि विधायक देवेंद्र यादव ने बीएसपी प्रबंधन के फैसलों का विरोध करते हुए गांधीवादी तरीके से उपवास पर बैठने की घोषणा की है। वोरा ने कहा कि देवेंद्र यादव के आंदोलन को पूर्ण समर्थन देते हुए उपवास स्थल पर वे खुद जाएंगे और भिलाई स्टील प्लांट केे कार्मिकों के हित में शांतिपूर्ण तरीके से हो रहे आंदोलन में वे शामिल होंगे। वोरा ने भिलाई स्टील प्लांट से जुड़े सभी यूनियनों, सामाजिक-राजनीतिक व व्यापारिक संगठनों से उपवास आंदोलन को समर्थन देने की अपील की है।


