
- रिटेंशन स्कीम का नया नियम वापस लेने, कार्मिकों को मिनिमम वेज, टाउनशिप मार्केट के लीज नवीनीकरण, मैत्री बाग व सेक्टर 9 हॉस्पिटल निजीकरण, हाउस फॉर ऑल स्कीम और निजीकरण के विरोध में आंदोलन का आगाज
चैनल 9 . लाइफ
भिलाई। विधायक देवेंद्र यादव ने सेल-बीएसपी प्रबंधन के जनविरोधी फैसलों के खिलाफ दो दिवसीय उपवास रखने का फैसला किया है। देवेंद्र 20 व 21 दिसंबर को सिविक सेंटर में उपवास पर बैठेंगे। रिटेंशन स्कीम आवास का नया नियम वापस लेने, कार्मिकों को मिनिमम वेज, टाउनशिप मार्केट के लीज नवीनीकरण, सेक्टर 9 हॉस्पिटल के निजीकरण, हाउस फॉर ऑल स्कीम सहित निजीकरण के मुद्दे पर विधायक देवेंद्र यादव के ने गांधीवादी तरीके से विरोध करने का ऐलान किया है। उपवास आंदोलन को भिलाईयंस का भरपूर समर्थन मिल रहा है। भिलाई के श्रमिक संगठनों का कहना है कि केंद्र सरकार के इशारे पर बीएसपी के निजीककरण के प्रयास किये जा रहे हैं। अभी इसकी शुरुआत है। इसका हर स्तर पर कड़ा विरोध किया जाएगा।
इंटुक के महासचिव वंश बहादुर का कहना है कि बीएसपी के निजीकरण सहित विभिन्न मुद्दों पर कार्मिक विरोधी फैसलों का इंटुक कड़ा विरोध कर रही है। इसी सिलसिले में विधायक देवेंद्र यादव ने दो दिवसीय उपवास पर बैठने की घोषणा की है। उपवास को इंटुक ने समर्थन दिया है। प्रबंधन के श्रमिक विरोधी हर फैसले का इंटुक कड़ा विरोध करेगी।
सीटू के जेपी त्रिवेदी ने भी विधायक देवेंद्र यादव के आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि उपवास के दौरान संगठन से जुड़े कार्मिक आंदोलन स्थल पहुंचेंगे और निजीकरण सहित बीएसपी के कार्मिकों के खिलाफ लिये जा रहे फैसलों का कड़ा विरोध किया जाएगा। बीएसपी को निजीककरण से बचाने के लिये हर स्तर पर एकजुट प्रयास किये जाएंगे।
स्टील वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष नंद कुमार गुप्ता ने भी उपवास को समर्थन देने का ऐलान किया है। गुप्ता ने कहा कि निजीकरण के खिलाफ सभी यूनियन एकजुट हैं। निजीकरण नहीं होने दिया जाएगा। बीएसपी कार्मिकों और श्रमिकों के हित में एकजुट प्रयास करते हुए हर स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन के महासचिव योगेश सोनी ने कहा कि केंद्र सरकार की नीति के तहत बीएसपी के निजीकरण की कोशिशें की जा रही है। यहां की जमीन, गार्डन, प्लांट, स्कूल, अस्पताल निजी हाथों में देने की तैयारी चल रही है। बीएसपी के कार्मिकों और श्रमिक वर्ग ने प्लांट को खून-पसीने से सींचा है। साजिश के तहत प्लांट को पूंजीपतियों को देने की तैयारी चल रही है। ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। सभी यूनियन एकजुट होकर उपवास को समर्थन दे रहे हैं।
इंटुक के स्टील ठेका श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष संजय साहू का कहना है कि भिलाई स्टील प्लांट को बिकने से बचाने के लिये सभी की एकजुटता जरूरी है। विधायक देवेंद्र यादव के उपवास को स्टील ठेका श्रमिक यूनियन ने समर्थन देेने का फैसला किया है। उन्होंने सभी श्रमिकों और श्रमिक संगठनों से उपवास को समर्थन देने की अपील भी की है। निजीकरण के खिलाफ एकजुट आंदोलन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उपवास के जरिये विधायक देवेंद्र यादव गांधीवादी तरीके से बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। उपवास को पूरा समर्थन दिया जा रहा है। आगे भी आंदोलन जारी रहेगा।


