चैनल 9 . लाइफ

भिलाई। पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और पूर्व विधायक अरुण वोरा ने आज सत्याग्रह स्थल पर केंद्र सरकार और बीएसपी प्रबंधन को बीएसपी के निजीकरण मामले में जमकर कोसा। ताम्रध्वज ने कहा कि बीएसपी का विशाल प्लांट हमारे छत्तीसगढ़ के सीधे सरल लोगों की जमीन पर स्थापित किया गया है। लौह अयस्क भी हमारे छत्तीसगढ़ से निकल रहा है। इसके बावजूद यहां के लोगों को सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है। ऐसा करने का केंद्र सरकार का मंसूबा छत्तीसगढ़वासी पूरा नहीं होने देंगे। ताम्रध्वज ने कहा कि सेक्टर 9 हॉस्पिटल अविभाजित मध्यप्रदेश के सबसे विशाल और सुविधायुक्त अस्पतालों में गिना जाता था। यहां की हेल्थ सुविधाएं बेहतरीन थी। आज इसका निजीकरण करने की साजिश की जा रही है। यह भिलाई के साथ साथ छत्तीसगढ़वासियों के साथ खिलवाड़ है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व विधायक अरुण वोरा आज दूसरे दिन भी सत्याग्रह स्थल पर पहुंचे। वोरा ने सत्याग्रह आंदोलन का जोरदार समर्थन करते हुए कहा कि भिलाई के निजीकरण की साजिश की जा रही है। मैत्री बाग और सेक्टर 9 हॉस्पिटल के निजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह भिलाईवासियों के हितों के साथ कुठाराघात है। बीएसपी प्रबंधन को रिटेंशन स्कीम, लीज नवीनीकरण निजीकरण, मिनिमम वेज सहित सभी मांगों को हर हाल में पूरा करना होगा। यहां के लोगों की एकजुटता से भिलाईयंस को तंग करने की प्रबंधन की कोशिशें सफल नहीं हो पाएगी। इस दौरान बीएसपी की श्रमिक यूनियनों के पदाधिकारियों समेत पूर्व महापौर आरएन वर्मा मौजूद रहे।


