Thursday, January 1, 2026
Google search engine
HomeUncategorizedबीएसपी मैनेजमेंट के फैसलों के खिलाफ ... जारी रहेगा उपवास ...

बीएसपी मैनेजमेंट के फैसलों के खिलाफ … जारी रहेगा उपवास …

  • विधायक देवेंद्र यादव ने किया ऐलान – जब तक शासन व मैनेजमेंट से चर्चा की पहल नहीं होगी, तब तक उपवास जारी रहेगा
  • अब तक 10 हजार से जायदा लोगों ने दिया जनसमर्थन

चैनल 9 . लाइफ 

भिलाई। विधायक देवेंद्र यादव आज भी सत्याग्रह स्थल पर टेंट में ही रात बिताएंगे। सेल-बीएसपी के कर्मचारियों- अधिकारियों, टाउनशिप के व्यापारियों सहित सभी वर्ग के हक की लड़ाई लड़ रहे विधायक देवेंद्र यादव ने दो दिवसीय सत्याग्रह का ऐलान किया था। 20 दिसंबर से सत्याग्रह शुरू किया गया। आज देवेंद्र ने साफ कह दिया कि जब तक शासन-प्रशासन व बीएसपी प्रबंधन से इन मुद्दों को लेकर चर्चा नहीं होगी, तब तक उपवास जारी रहेगा। दो दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन को सभी ट्रेड यूनियनों ने समर्थन दिया है।

मां आई समर्थन देने, भावुक हुए देवेंद्र

 

 

आज देवेंद्र यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि भिलाई सत्याग्रह के दूसरे दिन उनकी माँ हौसला बढ़ाने आई। देवेंद्र ने कहा कि उनके लिये यह भावनात्मक क्षण था। माँ ने कहा कि वे रात में आई थी। देवेंद्र सो रहे थे। उन्होंने जगाया नहीं और वापस लौट गई। माँ ने देवेंद्र से कहा कि भिलाई हमारा परिवार है और इस परिवार के लिए जो कर सकते हो करो। मेरा आशीर्वाद तुम्हारे साथ है।

ट्रेड यूनियन ने केंद्र सरकार को घेरा 

सरकार और सेल प्रबंधन की नीतियों, रिटेंशन स्कीम, निजीकरण, सेक्टर 9 हॉस्पिटल, आवास, न्यूनतम वेतन, बकाया 39 माह का एरियर, बोनस आदि विषयों को लेकर विधायक देवेंद्र यादव के सत्याग्रह आंदोलन को सभी ट्रेड यूनियनों ने समर्थन दिया। बीएसपी की पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन इंटक के महासचिव व एनजेसीएस सदस्य वंश बहादुर सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों से सेल प्रबंधन का मनोबल बढ़ता जा रहा है। कर्मचारियों के साथ लगातार अन्याय हो रहा है। विधायक देवेंद्र यादव ने कर्मचारियों के हक की आवाज को उठाया है। इंटक यूनियन सत्याग्रह का पूरी तरह समर्थन करती है। आंदोलन को आगे भी रखने की जरूरत पड़ी तो यूनियन साथ रहेगी।
पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन सीटू के उपाध्यक्ष डीवीएस रेड्डी ने केंद्र सरकार को कोसते हुए कहा कि मोदी सरकार हिटलर को फॉलो करती है। सरकार जनता को उनके हक से वंचित कर रही है। आज सेल के कर्मचारी त्रस्त हो चुके हैं। भिलाई की बसाहट को बर्बाद करने का खेल हो रहा है। इसे किसी कीमत पर भी स्वीकार नहीं किया जा सकता है। हमें अपने हक की लड़ाई खुद लडऩी है। परिवार सहित सड़क पर उतरना पड़ेगा।

पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज, पूर्व विधायक वोरा ने भी दिया समर्थन

विधायक देवेंद्र यादव के सत्याग्रह को समर्थन देने पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व विधायक अरुण वोरा, महापौर नीरज पाल, पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल, आरएन वर्मा, लालचंद वर्मा, राजेंद्र सिंह परगनिहा, योगेश सोनी, टी जोगा राव, लक्ष्मीपति राजू, श्याम लाल साहू, जय प्रकाश नायर, संजय साहू, इंटक ठेका श्रमिक, फौजी अरुण सिसोदिया, अतुल श्रीवास्तव, सीजू एंथोनी, गुड्डू खान, भोलू श्रीवास्तव, मनोज पांडे, अली हुसैन सिद्दीकी, साकेत चंद्राकर, एकांश बंछोर, आदित्य सिंह, सुमित पवार, आशीष यादव, शरद मिश्र, हरीश सिंह आदि मौजूद रहे। अलग-अलग क्षेत्र से महिलाओं के जत्थे भी सत्याग्रह स्थल पर पहुंचकर आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!