
चैनल 9 . लाइफ
दुर्ग। भारतीय राजनीति में मर्यादा, संतुलन और मानवीय संवेदना के प्रतीक रहे मोतीलाल वोरा की पुण्यतिथि के अवसर पर आज शिवनाथ नदी तट स्थित समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों ने समाधि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, ब्लॉक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल सहित बड़ी संख्या में आम नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता व उनके अनुयायी उपस्थित रहे। उपस्थित कांग्रेसजनों और नागरिकों ने स्व. मोतीलाल वोरा के आदर्शों पर चलने और उनके दिखाए मार्ग को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे अमित जोगी
जनता कांग्रेस नेता अमित जोगी भी आज दुर्ग पहुंचे और मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि अर्पित की। वोरा निवास में अमित जोगी ने अपने पिता अजीत जोगी के साथ मोतीलाल वोरा के आत्मीय संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य स्थापना के बाद सभी प्रमुख नेताओं ने मिलकर छत्तीसगढ़ राज्य को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। अमित जोगी ने कहा कि ऊंचा राजनीतिक मुकाम हासिल करने के बावजूद बाबूजी का सीधा सरल व्यवहार उनके दिव्य व्यक्तित्व को प्रदर्शित करता है।


