Thursday, January 1, 2026
Google search engine
HomeUncategorizedसत्याग्रह : बीएसपी मैनेजमेंट हठधर्मिता छोड़ें , अनशन पर बैठे विधायक देवेंद्र...

सत्याग्रह : बीएसपी मैनेजमेंट हठधर्मिता छोड़ें , अनशन पर बैठे विधायक देवेंद्र से तत्काल चर्चा करे : वोरा

चैनल 9 . लाइफ 

भिलाई। सरकार और सेल प्रबंधन की नीतियों, रिटेंशन स्कीम, निजीकरण, सेक्टर 9 हॉस्पिटल, आवास, न्यूनतम वेतन, बकाया 39 माह का एरियर, बोनस जैसे मुद्दों को लेकर विधायक देवेंद्र यादव के सत्याग्रह आंदोलन को सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है। बीएसपी की ट्रेड यूनियनों के अलावा सामाजिक संगठन भी सत्याग्रह को समर्थन दे रहे है।

फूलों का हार पहनाकर स्वागत अभिनंदन के साथ भिलाईवासियों के लिये संघर्ष करने पर वोरा ने बढ़ाया हौसला

सत्याग्रह के तीसरे दिन आज पूर्व विधायक अरुण वोरा ने सत्याग्रह स्थल पहुंचकर विधायक देवेंद्र यादव के स्वास्थ्य की जानकारी ली। वोरा ने तीसरे दिन अनशन जारी रहने पर चिंता जताते हुए कहा कि लगातार अनशन से स्वास्थ्य खराब हो सकता है। 

वोरा ने बीएसपी मैनेजमेंट से कहा कि हठधर्मिता छोड़ें और भिलाई स्टील प्लांट और भिलाइयंस के हितों पर कुठाराघआत करने की नीतियां बंद करें। भिलाई को बचाने विधायक देवेंद्र यादव लगातार सक्रिय हैं। तीसरे दिन भी अनशन जारी रहने से उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। भिलाईवासियों का अहित नहीं होने दिया जाएगा। 

वोरा ने प्रशासन से अपील की है कि नियमित रूप से देवेंद्र यादव के स्वास्थ्य जांच की जाए। वोरा ने कहा कि जिला प्रशासन व बीएसपी मैनेजमेंट सत्याग्रह के दौरान उठाए जा रहे मुद्दों को लेकर अनशन पर बैठे विधायक देवेंद्र यादव और बीएसपी यूनियनों को विश्वास में लेकर चर्चा करें। चर्चा न करने या चुप्पी साधे रहने से हालात नहीं सुधरेंगे।

वोरा ने कहा कि तीन दिनों से युवा विधायक देवेंद्र के साथ अन्य प्रतिनिधि भिलाई की जनता के हितों के लिये संघर्ष कर रहे हैं और प्रशासन व बीएसपी मैनेजमेंट ने अभी तक चर्चा नहीं की है। यह दुर्भाग्यजनक है। प्रशासन और बीएसपी मैनेजमेंट तत्काल सभी मुददों को लेकर विधायक से चर्चा करें। सत्याग्रह स्थल पर वोरा के साथ पूर्व महापौर आरएन वर्मा, सीजू एंथोनी, फत्ते सिंह भाटिया, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अजय मिश्रा, राजकुमार पाली भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!