Thursday, January 1, 2026
Google search engine
HomeUncategorizedकीटोन्स का स्तर बढ़ा ... शॉक आने की आशंका ... बीपी भी...

कीटोन्स का स्तर बढ़ा … शॉक आने की आशंका … बीपी भी बढ़ गया … शुगर लो … फिर भी ये नौजवान कह रहा है … भिलाई को बचाने जारी रहेगा सत्याग्रह… लड़ेंगे … और … जीतेंगे …

चैनल 9 . लाइफ

भिलाई। सत्याग्रह के चौथे दिन आज विधायक देवेंद्र यादव का मेडिकल टेस्ट किया गया। मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार यूरिन में कीटोन्स का स्तर बढ़ गया है, जिससे शॉक आने की आशंका बनी हुई है। ब्लड प्रेशर ज्यादा है और शुगर का स्तर काफी कम हो गया है।

इसके बावजूद विधायक देवेंद्र यादव का कहना है कि हम प्रशासन से चर्चा कर समाधान निकालना चाहते हैं। हम भिलाई को बिकने नहीं देंगे। 

मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद मां को बेटे की सेहत की फिक्र हो रही है। पत्नी भी देवेंद्र के लिए फिक्रमंद होने लगी है। बड़े भाई की आंखों में भी चिंता झलकने लगी है। युवा समर्थकों में अब आक्रोश बढ़ने लगा है। मंच पर बैठी महिलाओं के अलावा यूनियन लीडर, भिलाई के जनप्रतिनिधियों समेत मौजूद सभी लोगों की चिंता और प्रशासन-प्रबंधन के प्रति नाराजगी बढ़ रही हैं। उनकी आंखों में गुस्सा भी है … फिक्र भी … आक्रोश भी …  

फिर भी …  गजब का बंदा है ये देवेंद्र यादव।

भिलाई की सरजमीन पर राजनीति के मैदान का ये खिलाड़ी अभी भी अपनी जिद पर अड़ा है। लगातार चार दिनों से उपवास के कारण कमजोर हो चला यह शख्स भिलाइयंस के विश्वास के भरोसे अपने सत्याग्रह पर मजबूती से खड़ा है।

बार-बार वही हुंकार – हम ये लड़ाई आखिरी सांस तक लड़ेंगे और जीतेंगे … लंबी लड़ाई है … हम लगातार लड़ेंगे … जीत कर रहेंगे … भिलाई को निजीकरण से बचाने, कार्मिकों और श्रमिकों को उनका बुनियादी हक दिलाने, एक लाख रिटायर्ड कर्मचारियों को सेक्टर 9 हास्पिटल से स्वास्थ्य सुविधा दिलाने, व्यापारियों को बीएसपी के नए फरमान से मुक्ति दिलाने शुरू की गई ये जंग जरूर जीतेंगे … भिलाई को बिकने नहीं देंगे … भिलाई को बचा कर रहेंगे …    

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!