
चैनल 9.लाइफ
बीएसपी के निजीकरण सहित अन्य मुद्दों को लेकर 20 दिसंबर से जारी सत्याग्रह के चौथे दिन उपवास पर बैठे विधायक देवेंद्र यादव, लालचंद वर्मा और जग्गा राव के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आने लगी है। मंगलवार को रात 10 बजे मेडिकल चेकअप किया गया। तीनों सत्याग्रहियों की स्थिति चिंताजनक बताई गई। रात करीब 12 बजे शुगर लेवल 65 पर पहुंचने और छाती में दर्द उठने की शिकायत के बाद लालचंद वर्मा को सेक्टर 9 हास्पिटल में एडमिट किया गया। खुद देवेंद्र यादव और जग्गा राव की हालत भी नाजुक है। ब्लड प्रेशर हाई, शुगर लेवल लो होने के कारण स्वास्थ्य लगातार बिगड़ रहा है।

देवेंद्र यादव ने आगे कहा “यह कितने दुःख और पीड़ा की बात है कि बीएसपी प्रबंधन अभी भी जिद पर अड़ा हुआ है, उन्हें हमसे संवाद करने में भी समस्या है। प्रशासन की ओर से भी अब तक कोई पहल नहीं की गई है आखिर, भिलाई के खिलाफ ऐसी क्या साजिश की जा रही है जिसे साझा करने या सबको विश्वास में लेकर काम करने में ही तकलीफ है। यह मुद्दा गंभीर है क्योंकि हमारे अपने भिलाई इस्पात के उच्च अधिकारियों के ऊपर किसका दबाव है कि वो बात करने से भी पीछे हट रहे हैं।”


