Thursday, January 1, 2026
Google search engine
HomeUncategorizedविधायक रिकेश के कार्यालय में 1 रुपए में होगा एक्स-रे

विधायक रिकेश के कार्यालय में 1 रुपए में होगा एक्स-रे

  • रोज सैकड़ों रहवासी करवा रहे फ्री ब्लड टेस्ट

चैनल 9. लाइफ

भिलाई नगर। वैशाली नगर विधानसभा के रहवासी 14 जनवरी से मात्र 1 रुपये में एक्स-रे करवा सकेंगे। एमएलए रिकेश सेन ने जीरो रोड शांति नगर स्थित विधायक कार्यालय में इस योजना का शुभारंभ किया है। सेन के कार्यालय में सैकड़ों लोग फ्री में ब्लड टेस्ट कराने की सुविधा भी उपलब्ध है।

सेन ने कहा कि एक्स-रे सुविधा अत्यंत ज़रूरी है क्योंकि यह हड्डियों के फ्रैक्चर, संक्रमण (जैसे निमोनिया), ट्यूमर, दांतों की समस्याओं और शरीर के अंदर निगली गई वस्तुओं का तुरंत गैर-आक्रामक और सटीक निदान करने में मदद करती है। रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टरों को सही उपचार करने और उपचार की प्रगति की निगरानी करने में मदद मिलती है। इससे अनगिनत जानें बचती हैं।

वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में विधायक लगातार विकास के साथ ही सभी को सहज सुलभ स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिलाने के प्रयास कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने विधायक कार्यालय में नि:शुल्क ब्लड टेस्ट की सुविधा शुरू की है, जिसका लाभ सैकड़ों लोग रोज उठा रहे हैं। ब्लड सैंपल से 31 तरह के टेस्ट की रिपोर्ट लोगों को दी जा रही है।
विधायक रिकेश सेन ने कहा कि एक्स-रे आधुनिक चिकित्सा का एक अनिवार्य हिस्सा है, जो स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को बिना सर्जरी के शरीर के अंदर देखने और सटीक निदान करने में मदद करता है। एक्स-रे अत्यंत ज़रूरी सुविधा बन जाती है। फ्रेक्चर, मोच, गठिया और जोड़ों के विस्थापन का पता लगाने के अलावा निमोनिया, टीबी और सांस लेने में तकलीफ का कारण जानने के लिए, पाचन तंत्र की समस्याओं और शरीर में फंसी वस्तुओं को खोजने, स्तन कैंसर (मैमोग्राम के माध्यम से) और अन्य प्रकार के ट्यूमर का पता लगाने में एक्स-रे जरूरी है। वैशाली नगर विधानसभा के रहवासी विधायक कार्यालय से मात्र 1 रुपये की टोकन राशि देकर 14 जनवरी से सुबह 8 से 11 बजे तक एक्स-रे करा सकेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!