• पतंगबाजी में चाइनीज मांझा बना जानलेवा, निगम ने उपयोग पर लगाया पूर्ण प्रतिबंध
  • नायलोन व धारदार मांझे पर रोक, उल्लंघन करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

चैनल 9. लाइफ

दुर्ग / शासन द्वारा नायलोन, सिंथेटिक अथवा किसी भी प्रकार के धारदार पदार्थ युक्त धागे (चाइनीज मांझा) के उत्पादन, विक्रय, भंडारण, आपूर्ति और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। महापौर अलका बाघमार व आयुक्त सुमित अग्रवाल ने बताया कि चाइनीज मांझे के कारण लगातार गंभीर दुर्घटनाएं हो रही हैं। इन हादसों में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। विशेष रूप से दोपहिया वाहन चालकों और बच्चों के लिए मांझा अत्यंत घातक साबित हो रहा है, जिससे जन-जीवन को भारी खतरा उत्पन्न हो रहा है।

महापौर अलका बाघमार और आयुक्त सुमित अग्रवाल ने सभी नागरिकों से अपील की है कि पतंग उड़ाने के दौरान चाइनीज मांझे का उपयोग बिल्कुल न करें और अपने आसपास के लोगों को भी इसके दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करें। प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

नगर निगम ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि सुरक्षित एवं पर्यावरण हितैषी धागों का ही उपयोग करें, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके और शहर सुरक्षित बना रहे।