चैनल 9 . लाइफ
भिलाई। उतई थाना क्षेत्र के ग्राम आमालोरी मर्रा मार्ग पर मंगलवार दोपहर दर्दनाक सड़क हादसे में बुजुर्ग घायल हो गए। तेज और लापरवाही से चल रही थार वाहन ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ आरक्षक के पिता को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में आरक्षक के पिता की हड्डी टूट गई।
घायल शत्रुहन लाल चंद्राकर (74 वर्ष) ग्राम आमालोरी के निवासी हैं। वे मंगलवार को ग्राम सांतरा समिति में धान बेचने के बाद अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 एमयू 5367 से घर लौट रहे थे। मर्रा स्कूल से आगे कौशल चंद्राकर की बाड़ी के पास थार वाहन की ठोकर से शत्रुहन लाल चंद्राकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद आरोपी चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
इस मामले को लेकर प्रधान आरक्षक मुकेश कुमार चंद्राकर ने उतई थाने में लिखित आवेदन दिया। आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। उतई थाना प्रभारी महेश ध्रुव का कहना है कि घटना स्थल से जुड़े फोटो, वाहन की जानकारी और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर फरार चालक की तलाश की जा रही है।


