Friday, January 30, 2026
Google search engine
HomeUncategorizedबार लायसेंस न देने विधायक रिकेश सेन ने लिखा एक्साइज सेक्रेटरी को...

बार लायसेंस न देने विधायक रिकेश सेन ने लिखा एक्साइज सेक्रेटरी को पत्र

चैनल 9 . लाइफ 

भिलाई नगर। जनदर्शन में जुनवानी मार्ग पर रानी अवंती बाई सरोवर के समीप बार (टीडीएस शाखा) न खोले जाने की शिकायत लेकर पहुंचे लोगों को वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने आश्वस्त करते हुए आबकारी सचिव को पत्र लिखा है। जिस स्थान पर बार खुलने की शिकायत की गई है, वहां बैंक, स्कूल, मंदिर के साथ ही सघन आबादी क्षेत्र भी है।

जुनवानी में रानी अवंती बाई सरोवर के समीप के रहवासियों ने जनदर्शन में विधायक सेन को बताया कि स्थानीय काम्प्लेक्स में बार खोले जाने की जानकारी मिली है, जिस पर लोगों की सख्त आपत्ति है। इसी काम्प्लेक्स के ग्राउन्ड फ्लोर में बैंक है, जुनवानी मार्ग में हजारो की संख्या में प्रतिदिन लोगों का आवागमन रहता है। अवंती बाई सरोवर के आसपास धार्मिक, शैक्षणिक संस्थान व सघन आबादी है।

शिकायतकर्ताओं के मुताबिक इस स्थान पर बार खोलने लाइसेंस के लिए आवेदन किया गया है। यहां बार खुलने से देर रात तक आसामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहने की आशंका है, जिससे आस-पास क्षेत्र में अपराध बढ़ सकता है। शिकायत पर तत्काल पहल करते हुए विधायक सेन ने आबकारी विभाग सचिव से चर्चा कर उन्हें पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए जुनवानी मार्ग स्थित रानी अवंती बाई सरोवर के समीप स्थित काम्प्लेक्स में बार (टीडीएस ब्रांच) का लाइसेंस न दिया जाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!