चैनल 9 . लाइफ
भिलाई। इस्पात नगरी भिलाई के लेखक व पत्रकार मुहम्मद जाकिर हुसैन की नई किताब “भिलाई जिंदाबाद कुछ किस्से-कहानियां” का विमोचन फिल्मकार अनुराग बसु ने रविवार को किया किया।
राजधानी नवा रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन में आयोजित साहित्य उत्सव के समापन समारोह में अनुराग ने पुस्तक का विमोचन किया। उन्होंने इस्पात नगरी भिलाई पर आधारित रोचक सामग्री को सराहा और लेखक को अपनी शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि वैभव प्रकाशन नई दिल्ली-रायपुर से प्रकाशित इस किताब में इस्पात नगरी भिलाई के स्थापना काल सेे अब तक के प्रमुख व रोचक घटनाक्रम को लेखक मुहम्मद जाकिर हुसैन ने कलमबद्ध किया है। इसके पूर्व लेखक जाकिर हुसैन की की “भिलाई एक मिसाल” और “वोल्गा से शिवनाथ तक” किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं, जो इस्पात नगरी भिलाई के इतिहास को रोचक ढंग से प्रस्तुत करती है।



