Friday, January 30, 2026
Google search engine
HomeUncategorizedयुवक ने गदा से हनुमान जी की मूर्ति पर किया प्रहार

युवक ने गदा से हनुमान जी की मूर्ति पर किया प्रहार

चैनल 9 . लाइफ

दुर्ग। पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हनोदा गांव के भाठापारा बाजार चौक स्थित प्राचीन दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में नशे की हालत में एक युवक ने हनुमान जी की प्रतिमा पर गदा से प्रहार कर दिया। हनुमान जी की मूर्ति को नुकसान पहुंचा है। इस घटना के बाद गांव में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने आरोपी को मौके पर पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
दोपहर करीब डेढ़ बजे आरोपी युवक भूपेंद्र बंजारे नशे की हालत में मंदिर परिसर पहुंचा। वहां मूर्ति के पास रखी हनुमान जी की गदा को उठाकर उसने मूर्ति के मुख पर कई प्रहार किया। युवक ने पांच से छह बार गदा से वार किया, जिसके कारण मूर्ति का मुख क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना के बाद मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई।


घटना के दौरान आसपास मौजूद ग्रामीणों ने युवक को ऐसा करते देख मौके पर पकड़ लिया। स्थानीय लोगों के साथ हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने युवक को पुलिस के हवाले किया। पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
मंदिर के पुजारी आर्यनाथ योगी ने कहा कि यह मंदिर गांव का प्राचीन दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर है, जो वर्षों से ग्रामीणों की आस्था का केंद्र रहा है। इस कृत्य से हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंची है। मंदिर में आकर बजरंगबली की गदा को उठाकर उनके मुख पर 5 से 6 बार प्रहार किया गया है। मंदिर और मूर्ति पूरी तरह खंडित हो चुकी है। हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंची है। इस घटना से ग्रामवासी आक्रोशित है। उन्होंने दोषी के खिलाफ  कठोर कार्रवाई की मांग की है।
स्थानीय लोगों ने कहा कि जो हिंदू धर्म को नहीं मानते हैं, वे लोग इस तरह की हरकत करते हैं। बजरंग बली हमारे आराध्य देव हैं, साक्षात हनुमान देव हैं। उनकी मूर्ति को तोडऩे वाले लोगों के ऊपर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी नशे की हालत में था और उसने गदा उठाकर मूर्ति पर प्रहार किया, जिससे मूर्ति और गदा को नुकसान पहुंचा है। मूर्ति पूरी तरह खंडित नहीं हुई है, लेकिन उसे नुकसान पहुंचा है। आरोपी के खिलाफ  भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 298 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!